अगर सफल होना है तो ये 4 आदतें आज ही छोड़ दें
नमस्ते दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की अगर सफल होना है तो कौनसी वो आदतें हैं जो आपको आज ही छोड़ देना चाहिए
अगर सफल होना है तो ये 4 आदतें आज ही छोड़ दें
1. सुबह देर तक सोना = दोस्तों अगर आप सुबह 11 - 12 बजे तक सोते रहते हो तो ये आदत आज ही छोड़ डालें क्यूंकि सुबह अगर आप देर से उठोगे तो आपका काम सही तरह से नहीं हो पायेगा और आप बहोत आलसी महसूस करोगे
2. टीवी देखना = दोस्तों आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा की टीवी देखने में ऐसा क्या है और आप मुझे पागल समझ रहे होंगे लेकिन
* आप जब टीवी देखते हो ना तो आपका एक तरह से ब्रेन वाश किया जाता है क्यूंकि टीवी आपको वो दिखाना चाहता है जो टीवी दिखाता है सफल लोग कभी टीवी नहीं देखते क्यूंकि
*टीवी हमारा समय बर्बाद तो करता ही है साथ में ये हमारे दिमाग में एक फेक दुनिया को बसा देता है जिसका रियल लाइफ में कोई जगह नहीं है
*आप टीवी में फालतू सेरिअल्स की जगह बायोपिक मूवीज देखा करो क्यूंकि ये हमें मोटिवेशन देती है
3. बहाने बनाना = अगर आपको लगता है की आप बहुत अच्छे बहाने बना लेते है और आपको इस आदत पर गर्व होता है तो ये समझ लो की आप जैसा मुर्ख आदमी कोई नहीं
* बहाने बनाने से हमारा पूरा काम बिगड़ जाता है जिसकी वजह से हम अपना लक्ष हासिल नहीं कर पाते और हम एक असफल आदमी बने रहते है
* अगर एक सफल आदमी बनना है तो आज ही ये आदत को त्याग दें
4. कंजूसी करना = बहुत से लोग ऐसे होते है जो पूरी जिंदगी सिर्फ चवन्नी बचाते रहते है इनको हर अच्छी चीज़ पर पैसे खर्च करना फ़िज़ूल खर्च लगता है ऐसे लोगो से जब कोई बात करो तो एक ही एक्सक्यूज़ देते रहते है की साहब हम तो गरीब आदमी है
* ऐसे लोग भी कभी सफलता हासिल नहीं कर पाते मैं ऐसा नहीं कह रहा हु की आप फ़िज़ूल खर्च करो पैसा उड़ाओ
* पर अपने ऊपर खर्च करो कुछ नया सीखो जिसकी वजह से आप सफल हो जाओ
* अगर एक बार सफल हो गए ना आप तो ये चवन्नी अपने आप आ जाएगी और आप बहुत अमीर इंसान भी बन जाओगे क्यूंकि दोस्त पैसा तो बाद में भी आ जायेगा पर जो समय निकल जाता है वो वापस लौट कर नहीं आता
* उम्मीद है आपको आज का हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो हमें फॉलो जरूर करना ऐसे ही और अच्छे आर्टिकल हम आगे भी लाते रहेंगे धन्यवाद्
Tq soo much ❤️❤️❤️❤️
ReplyDeleteथँक युव सो मच
ReplyDelete