ऐसे गलतियां जो आपके 1st इम्प्रैशन को बिगाड़ सकती है


कैसे हो दोस्तों तो आज की हमारी पेशकश होगी की ऐसे गलतियां जो हमारे 1st इम्प्रैशन को बिगाड़ सकती है इसलिए इसे जल्द ही सुधार लें

* क्यूंकि दोस्तों अक्सर हम लोग किसी ख़ास मीटिंग पर जाते है या किसी लड़की के साथ डेट पर जाते हैं तो हमें इन ऐसे गलतियों पर ध्यान देना चाहिए

* और दोस्तों हमारी पेशकश पढ़ने के बाद नीचे कमेंट करके जरूर बताना की कैसी लगी हमारी पेशकश


      ऐसे   गलतियां जो आपके 1st इम्प्रैशन को बिगाड़ सकती है 









1. आप जो हो वही रहो ओवर एक्टिंग मत करो  =  अक्सर बहोत से लोग जब कभी किसी से मिलते है तो वो अपने आप को ओवर एक्टिंग करके सामने वाले को दिखाते है जिसके कारण उनका 1st इम्प्रैशन बिगड़ जाता है

* क्यूंकि मान के चलो आप शर्मीले स्वाभाव के हो और आप किसी के सामने ज्यादा कूल बनने की कोशिश करोगे तो आप पकड़े जाओगे खासकर जब लड़की के साथ डेट पे जाते वक़्त क्यूंकि लड़किया जल्द ही झूठ पकड़ लेती है





2. सिचुएशन के हिसाब से कपड़े ना पहनना = मान के चलो आप किसी मीटिंग में जा रहे हो जहाँ पर सबने फॉर्मल कपड़े पहने हो और आप वहां जीन्स टीशर्ट पेहेन के चले गए तो लोगो के आगे आपका इम्प्रैशन बिगड़ जायेगा

* बहोत से लोग बोलते है की वो जीन्स टीशर्ट में कम्पफर्ट फील करते है पर दोस्त कम्पफर्ट फील करने के कारण आप सिचुएशन के हिसाब से सही कपड़े नहीं पहनोगे तो आपका इम्प्रैशन बिगड़ सकता है

*अगर आप इंटरव्यू के लिए जाओगे तब भी आपको उसके हिसाब से कपड़े पहनने होंगे वरना आप रिजेक्ट हो जाओगे





3. अपने पोस्चर को ठीक करके बैठे = अगर आप किसी इंटरव्यू या लड़की के साथ डेट और या फिर किसी मीटिंग में हो और आप झुक कर बैठे हो तो आप सामने वाले की नज़र में बहोत बोरिंग बन जाओगे और बोरिंग आलसी लोगो को तो कोई भी पसंद नहीं करता

* आपको आगे टेबल पे हाथ रखके नहीं बैठना
* या फिर आपको अपने पैर के ऊपर पैर चढ़ा कर नहीं बैठना

* और आपको ज्यादा झुक या सिकुड़ कर भी नहीं बैठना इससे आप अंडर कॉंफिडेंट लगोगे ऐसे छोटी छोटी गलतिया भी नहीं करना आप






4. बार बार अपने फ़ोन को चेक करना = दोस्तों ये आदत बहुत बुरी है अगर आप बार बार अपने फ़ोन पे लगे रहते हो और सामने वाले को इग्नोर कर रहे हो तो ये सबसे बड़ी गलती है इम्प्रैशन ख़राब करने की क्यूंकि अगर आप ऐसे करोगे तो सामने वाला यही सोचेगा की ये मीटिंग या डेट आपके लिए जरूरी नहीं है



उम्मीद है आपको हमारा आज का टॉपिक पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो हमें फॉलो करना ना भूले और कमेंट करके जरूर बताये की केसा लगा टॉपिक

Comments

Popular posts from this blog

भोलापन कैसे दूर करें और चंट चालाक कैसे बने

लड़कियों को ये 6 तरह के लड़के बेहद पसंद आते है

स्मार्ट हैंडसम कैसे दिखे