5 बड़ी फैशन गलतियां जो आप हमेशा करते हो
*नमस्ते दोस्तों आज हम 5 बड़ी फैशन गलतियों के बारे में बात करेंगे जो आपने भी कभी करी होगी या अभी करते होंगे
*ज्यादा जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े
5 बड़ी फैशन गलतियां जो आप करते हो
1. सैंडल्स के साथ सॉक्स को पेहेनना = दोस्तों अगर आप 90 दशक के हो तो आप को पता ही होगा की हमारे मम्मी पापा हमें सैंडल्स दिलवाते थे और हम उसको शौक़ से पेहेना भी करते थे
* लेकिन अब हम जैसे जैसे बड़े हुए है उस हिसाब से हमें सैंडल्स नहीं पेहेनना चाहिए क्यूंकि ये अब दिखने में बड़े भद्दे दिखते है और हमारे पुरे स्टाइल को बेकार कर देते है
*इसलिए इनको अब अवॉयड करें
2. स्पोर्ट्स शूज को सही ऑउटफिट के साथ ना पेहेनना = *दोस्तों मान के चलो आप किसी शादी में जा रहे हो और आपने बहुत अच्छा कोट पहना है और आप एक दम मस्त लग रहे हो
* लेकिन अगर आपने उसके साथ स्पोर्ट्स शूज पेहेन लिए ना तो आप समझो अपने स्टाइल की बैंड बजा रहे हो
*क्यूंकि स्पोर्ट्स शूज बने ही जिम या रनिंग के लिए है
3. कपड़ो को अपनी फिटिंग के हिसाब से ना पेहेनना = अगर आप अपने कपड़े अपनी फिटिंग के हिसाब से नहीं पहनोगे ना तो आप बहुत आलसी और कमजोर लगोगे और लो कॉन्फिडेंस वाले लगोगे
*इसलिए आपको अपने कपड़े अपने फिटिंग के हिसाब से पहनने चाहिए क्यूंकि ऐसा करने से आप ज्यादा कॉन्फिडेंस फील करोगे
4. स्टैंडिंग कालर = आपने बहुत से लोगो को देखा होगा की वो लोग अपने टीशर्ट और शर्ट का कालर स्टैंड करके चलते है शायद आप भी ऐसा करतें हो दोस्तों ऐसा करने से आप स्टाइलिश नहीं लगते
5. अजीब हेयर कलर या हाईलाइट करवाना = बहुत से लोग हेयर कलर अपने हिसाब से नहीं चुनते वो किसी एक्टर को या किसी और को देख लेते है और फिर अपने में करवा लेते है और फिर वो उनके ऊपर बड़ा अजीब लगता है
*अगर आप वैसा हेयर कलर जो आप पर सूट करे तो कसम से आप बहुत स्टाइलिश दिखोगे
*हेयर कलर करवाने से पहले अपने स्टाइलिस्ट से पूछ लें की आप पर कोनसा कलर सूट करेगा वो आपको सही एडवाइस देगा
उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल पसंद आया हो अगर पसंद आया तो हमें फॉलो करें और हमारा उत्साह बढ़ाये तब तक के लिए जय हिन्द
Comments
Post a Comment