हैंडसम स्मार्ट कैसे दिखे
हेलो दोस्तों तो आज में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन
टिप्स बताने जा रहा हु जिसके मदद से आप बहुत ज्यादा स्मार्ट और स्टाइलिश हो जाओगे
आज के हर युवा जवान लड़को की चाह है की वो एक गबरू जवान हैंडसम मुंडा दिखे इसलिए ये बेहतर टिप्स आप लोगो के लिए लेके आया हूँ
आज का टॉपिक है की स्मार्ट और स्टाइलिश कैसे दिखे
1. हेयर स्टाइल = आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना है अगर आपने एक अच्छा स्टाइलिश हेअर कट कराया तो आपका स्टाइल बहुत लेवल ऊपर हो जायेगा आपको हमेशा अपना हेअरकट करवाते रहना है क्यूंकि ज्यादातर लड़कियों को नीट और क्लीन लड़के ही पसंद आते है




जैसा की आपको ऊपर कुछ इमेजेस में दिखाया गया है आपको इस तरह के हेअरकट करवाने है क्यूंकि यही हेयर स्टाइल आज कल बहोत ट्रेंडिंग में है इन हेयर स्टाइल में आप बहुत हैंडसम और स्टाइलिश लगोगे
2. फिटिंग = अपने जीन्स को एंकल लेंथ करवा कर पहनो और कपड़े हमेशा अपने फिटिंग के पहनो दोस्तों अगर आप कपड़े अपने फिटिंग के हिसाब से नहीं पहनोगे तो आप ज्यादा सुस्त और आलसी लगोगे जो की आपके स्टाइल को बेकार कर सकता है
3. अच्छे शूज लें = ऊपर दिखाए गए तस्वीर में जो शूज हैं इस टाइप के शूज पहने ये शूज आज कल के फैशन के हिसाब से है और बहोत ज्यादा ट्रेंडिंग में भी है आप एक बार इन शूज को जरूर try करें
एक बात और आपको चप्पल नहीं पहनना ये बहुत चीप लगता है इसका फैशन में zero लेवल है
इसकी जगह आप फ्लिप फ्लॉप या कोलपुरी चप्पल पेहेन सकते हो
4. दाढ़ी रखना = दोस्तों आप मानो या ना मानो अगर aap दाढ़ी अच्छे से सेट करवा कर रखते है तो आप बहोत ज्यादा अच्छे और स्टाइलिश एक अच्छी पर्सनालिटी वाले बन्दे देखोगे
अगर आपकी दाढ़ी नहीं आती या कुछ कुछ आती है तो आप दाढ़ी ना रखें और क्लीन शेव ही रखें इसमें आप ज्यादा अच्छे दिखोगे
उम्मीद हैं आपको हमारा आज का पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा तो हमें फॉलो जरूर करे हम ऐसे ही अच्छे पोस्ट आपके लिए लाते रहते है
Comments
Post a Comment