मर जाना पर ऐसे लोगो से दोस्ती मत करना चाणक्य निति
नमस्ते दोस्तों आज हम एक ख़ास विषय पे बात करने वाले है दोस्ती मित्रता को लेकर तो दोस्तों आज का टॉपिक बहोत महत्वपूर्ण होने वाला है
आज में आपको ऐसे लोगो के बारे में बताएँगे जिनसे दोस्ती ना करना ही अच्छा है
मर जाना पर ऐसे लोगो से दोस्ती मत करना चाणक्य निति
1. आलसी लोग = दोस्तों आज आपको बता दू की चाणक्य निति के अनुसार आपको कभी भी किसी आलसी से दोस्ती नहीं करनी चाहिए क्यूंकि ये लोग अपना करियर तो ख़राब करते ही है और साथ में अपने मित्र का भी कर देते है
* इन लोगो का एक ही कहना होता है की अभी तो बहुत समय है और ऐसा कहते कहते समय निकलता चला जाता है और ये लोग कुछ नहीं कर पाते
* चाणक्य का कहना है आलस्य में दरिद्रता का वास है
* इस लिए ऐसे लोगो से दूर ही रहो
2. नकारात्मक सोच रखने वाले लोग = जो लोग हर समय डरते रहते है और कोई प्रण नहीं लेते तो ख़ास तौर पर ऐसे लोगो से दुरी बना ले क्यूंकि ऐसे लोग हालांकि आपका बुरा नहीं चाहेंगे
* पर अगर आप इनसे दोस्ती रखोगे तो आपके दिमाग में भी नकारात्मक विचार आने लग जायेंगे इन लोगो का यही कहना होता है " मैं नहीं कर सकता या तुम नहीं कर सकते अगर ऐसा किया तो क्या होगा वगैरह वगैरह " उनको ऐसे ही ख्याल आते है ये लोग आपका भी काम नहीं होने देते
* ऐसे में अच्छा है की आप इन लोगो को अपने जीवन से निकाल दें
3. कंजूस लोग = भगवान ना करें यदि आपको पैसे की जरूरत पड़ गयी तो कंजूस दोस्त कभी काम नहीं आएगा और आखिर में ये आपको धोखा दे जायेगा फिर चाहे आपने उसकी पैसे से लेकर जितनी मदद की हो वो सब भूल जायेगा
4. बेवक़ूफ़ से दोस्ती = बेवक़ूफ़ से कभी दोस्ती ना करना क्यूंकि ये भी आपको नुकसान ही पहुचायेंगे और जब आप इनको समझा ने की कोशिश करोगे तो ये उल्टा आपसे लड़ने लग जायेगा
5. नास्तिक लोग = ऐसे लोगो से जितना दूर रहोगे उतना ही अच्छा रहेगा क्यूंकि जब ये कुछ गलत काम करेंगे तो किसी से नहीं डरेंगे
* मै ये नहीं कह रहा नास्तिक लोगो से की भगवान रब को मानो पर कम से कम उनसे डरो किसी शक्ति से तो डरो
6. जलन करने वाले = ऐसे लोग हमेशा दुसरो की कामयाबी से जलते रहते है और यदि आप भी अगर सफल हुए तो ये लोग आपसे भी जलन करेंगे और आपको नीचे गिराने की कोशिश करेंगे
तो दोस्तों अगर आपका कोई ऐसा दोस्त है तो उनको सुधारने की कोशिश करें या तो उनसे मिलना बंद कर दें
उम्मीद है आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद्
Comments
Post a Comment